अमिताभ बच्चन को मिलेगा भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार

 फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार अमिताभ बच्चन 2018 दादासाहेब फालके अवार्ड के लिए चुना गया है केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी दिलचस्प बात यह है कि 2019 में भी अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी को प्रदर्शित हुए 50 साल पूरे हुए हैं अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी 1969 मैं रिलीज हुई थी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा सदी के महानायक को हुए भारत रत्न लता मंगेशकर ने भी उन्हें बधाई दी है कहां है यह पुरस्कार बहुत पहले मिल जाना चाहिए था अमिताभ बच्चन भी मेरी नजर में एक बड़े आर्टिस्ट हैं वाह बहुत बड़े स्टार और बहुत बड़े इंसान भी हैं उनकी एक्टिंग तो है ही अच्छी उनमें कोई शक नहीं है 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी  1969 मैं रिलीज हुई थी हकीकत में अमिताभ के मन में इलाहाबाद दिल की तरह तड़पता रहता है कुली की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गए थे तो उन दिनों बांध के हनुमान  जी पर भी उनकी स्वस्थ कामना के लिए हर्षित सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ होता था केबीसी के शो ने  तो  उसमें चांद ही लगा दिए हैं दादासाहेब फालके से जुड़ा यह सम्मान हासिल  करके अमिताभ ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है जो लोग अमिताभ को नचनिया गायनिक या विज्ञापन बाज कहकर उनकी प्रतिभा को नकारते रहे हैं आज वह भी उनका लोहा मानने को विवश हैं क्योंकि कला जगत के भीष्म पितामह दादा साहेब फाल्के के नाम से दिया जाने वाला यह उसका यह सम्मान केवल एक अवार्ड भर नहीं बल्कि संस्कृति का रेखांकन भी है अमिताभ 50 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इससे बहुत खुश है इस पुरस्कार का प्रारंभ दादा साहेब फाल्के के जन्म शताब्दी वर्ष 1959 से हुआ है उस वर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17 वे समारोह में पहली बार या सम्मान अभिनेत्री रानी को प्रदान किया गया वर्तमान में इस पुरस्कार में 1000000 रुपए और स्वर्ण कमल दिए जाते हैं साल 2017 में अभिनेता विनोद खन्ना को यह सम्मान दिया गया साल 2018 का दादा साहेब पुरस्कार अमिताभ बच्चन को मिलने वाला है इस सम्मान से पूरे देश पर जगत की ओर से अमिताभ को बधाई