कोरोना वायरस का विकराल रूप धारण

चीन में वायरस से 24 घंटे में 58 लोगों की मौत से मृतक संख्या 270 हो गईl11800 चपेट मेंकोरोना वायरस के वायरस प्रकारों का समूह है जोकि स्तनधारियों और पक्षियों में रोग के कारण होते हैं ! मानवों में यह स्वास्थ्य यंत्र संक्रमण के कारण होते हैं! जो अधिकांश रूप से मध्यम गहनता के लेकिन कभी-कभी जानलेवा होते हैं!


         चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इसकी चपेट में अब तक 270 की मौत और 11800 की चपेट में आ चुके हैं चीन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हो गई में शुक्रवार की देर रात तक 45 मौतें भी सामने आई है चीन में सबसे ज्यादा हो गई ही प्रांत प्रभावित हुआ है करीब 1347 नए मामले सामने आए जिससेसंबंधित लोगों की संख्या 7153 पहुंच गई है.और 1795 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है WHO ने किया अंतर राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान चीन समेत विश्व में कोरोना वायरल का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और अब तक इसमें 7818 मामले की पुष्टि हो गई है जिसमें 7736 मामले अकेले चीन के हैं जहां से इस वायरस का प्रसार हुआ है


      चीन में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने गए एयर इंडिया का 400 के 20 सीटों वाला बी 747 विमान शनिवार सुबह 7:30 बजे 324 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा भारतीय सेना ने चीन से हो गई प्राण से लाए गए लोगों को अलग-अलग रखने के लिए दिल्ली के करीब हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र स्थापित कर सेना के विशेष केप में रखा गया है इन यात्रियों में 2 खरगोन के भी हैं एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में राम मनोहर लोहिया ( R.M.L.)अस्पताल के 5 चिकित्सक और एक डॉक्टर की विशेष निगरानी में रखा गया है अब भी 200 लोग बुहान में है जिन्हें जल्द वापस लाया जाएगा


        पाक नहीं लाएगा अपने नागरिक  पाक ने चीन में रह रहे अपने नागरिकों को वापस लाने से इंकार किया है