कोरोना वायरस पैर पसारने लगा

अमेरिका चीन फ्रांस इटली के बाद भारत में भी जानलेवा कोरेना वायरस पैर पसारने लगा.है कोरेना को लेकर अब दिल्ली मैं उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है दिल्ली की एक होटल में कोरोना के 36 संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया ! इनमें से 3 भारतीय और 21 इटली के नागरिक हैं !इन्हें आइटीबीपी कैंप में शिफ्ट कर निगरानी में रखा गया है आगरा और नोएडा में भी कई संदिग्ध सामने आए हैं जिनका सैंपल लिया गया है! इस कारण अब पूरे देश में भी हड़कंप मच गया है