दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर से 110 संक्रमित, अब तक 707 पॉजिटिव

कोरोना के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएम के 586 और दिल्ली के 110 पॉजिटिव मिलाकर शहर में कुल 696 संक्रमित हो चुके हैं। अन्य में बाहरी राज्यों के 11 मरीज हैं, जिनका यहां इलाज चल रहा है, उन्हें मिलाकर यह आंकड़ा 707 पहुंच गया है। 


 


मृतकों की संख्या अब 39 पहुंच गई है। 37 लोग स्वस्थ होने पर घर भेज दिए गए। बुधवार रात जिन दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई, उनमें अन्नापूर्णा निवासी 95 साल की बुजुर्ग और पलसीकर निवासी 63 साल की बुजुर्ग शामिल हैं। राजेंद्र नगर क्वॉरैंटाइन सेंटर से भागे युवकों की तलाश में पुलिस ने शहर समेत सीमावर्ती जिलों में मुनादी भी करवाई है।