सांची दूध के विक्रेता ( हा कर ) अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनों की सुविधा के लिए घर-घर दूध डिलीवरी करने जाते हैं इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा आकर गाड़ी में बिठा कर थाने ले जाना बिना सोचे समझेऔर विक्रेताओं द्वारा गाड़ी में डिलीवरी का दूध लावारिस हालत में छोड़कर थाने में बैठा लिया जाता है
ऐसी स्थिति आज सुबह ( 1 ) आनंद बाजार सांची पॉइंट विक्रेता और ( 2 ) वैकुंठधाम सांची पॉइंट विक्रेता
के साथ घटित हुई