चोरी के मोबाइल का गोदाम पकड़ाया

इंदौर शहर में पदस्थ महिला पुलिस कर्मी के घर चोरी के मोबाइल का गोदाम मिलाकल तेल गंगा पुलिस का एक महिला पुलिसकर्मी के घर छापा मारने आयाकहां जा रहा है कि चोरी के मोबाइल जहां से चुप हुए हैं वह हिस्सा महिला पुलिस कर्मी द्वारा किराए पर दिया गया है!


     परंतु जिस किराएदार को यह गोदाम दिया गया था उसने कपड़ा कारोबारी का गोदाम किराए पर लिया था परंतु सूत्रों के हवाले से खबर यह है कि कल रात को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की पुलिस के एक दल मैं इमली बाजार स्थित भाई मोहल्ला में रहने वाली एमजी रोड थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी पिता जैन के घर नीचे वाले से में छापा मारा बताया जा रहा है कि छापे में पुलिस चोरी के3:00 से 3:30 करोड़ रुपए के तकरीबन 15000 मोबाइल पुलिस को आईसर वाहन में भरकर ले गई!


    यह बताया जा रहा है कि जैन परिवार ने किसी रसीद निवासी बड़वानी चौकी को या गोदाम किराए से दिया था जहां पर नीचे यह गोदाम हैउसके ऊपर भाग में पुलिस कर्मी का परिवार रहता हैपरंतु पुलिसकर्मी परिवार द्वारा यह कहा जा रहा है कि 3 महीने पहले ही उन्हें या गोदाम किराए पर लिया गया था जिसका एग्रीमेंट उनके पास मौजूद है


 यह बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश गुंटूर जिला स्थित बाईपास पर बीते महीने गिरोह ने चलते कंटेनर से मोबाइल काहे जखीरा उड़ाया था पुलिस द्वारासीसीटीवी कैमरा द्वारा या खंगाला गयाचोरों द्वारा यह माल एक पिकअप वैन में भरकर मध्यप्रदेश की ओर भागे हैंपुलिस द्वारा संपूर्ण टोल टैक्स के कैमरा द्वारा मध्यप्रदेश की ओर इंदौर भोपाल उज्जैन होते हुए देवास की ओर पहुंची वहां पर देवास घाटी के कंजर गिरोह को पकड़कर उनके द्वारा यह जानकारी एकत्रित की गई तब पता चला कि उनके गिरोह द्वारा ही यह माल चोरी किया गया है उनके द्वाराचोरी किया गया मोबाइल ज़ब्त करने की प्रक्रिया शुरू की और पुलिस द्वारा महिला पुलिस  कर्मी सरिता जैन के घर तक पहुंचने के बाद रसीद को पकड़ने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा


 उक्त संपूर्ण माल देवास के कंजर ग्रहणी चलते ट्राले पर कटिंग कर चुराए थे यह संपूर्ण मोबाइल